कानपुर, संवाददाता :Kanpur News: पुलिस ने नकली चांदी की सिल्लियों से ज्वेलर्स को ठगने वाले आगरा के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी दस्तावेजों के सहारे देश के कई राज्यों में बड़ी वारदातें कर चुके थे।
कानपुर में ज्वेलर्स को नकली चांदी की सिल्लियां थमाकर ठगी करने वाले अंतरजनपदीय शातिर गिरोह पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। थाना कर्नलगंज और सेंट्रल जोन सर्विलांस की संयुक्त टीम ने आगरा निवासी गैंग के दो इनामी सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से ठगी के पांच लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। दोनों अभियुक्तों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
पुलिस के अनुसार, यह गिरोह रांगा धातु पर चांदी की परत चढ़ाकर नकली सिल्लियां तैयार करता था और अलग-अलग शहरों में ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाता था। 18 अक्तूबर 2025 को धनतेरस की भीड़ का फायदा उठाकर कर्नलगंज की एक प्रतिष्ठित दुकान पर फर्जी आधार कार्ड के जरिए चांदी बेचने का सौदा किया गया।
फर्जी दस्तावेजों के जरिए छिपाई जाती थी पहचान
दुकानदार द्वारा सिल्लियों को कटवाकर जांच न कराने का फायदा उठाते हुए अभियुक्त नकली चांदी के बदले सोने के सिक्के व चेन लेकर फरार हो गए थे। गिरफ्तार अभियुक्तों में देवेंद्र गुप्ता उर्फ देवा और आकाश अग्रवाल उर्फ राजा शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि गिरोह के सदस्यों की भूमिका तय होती थी और फर्जी दस्तावेजों के जरिए पहचान छिपाई जाती थी। इनके खिलाफ कोटा, जयपुर, ग्वालियर, दिल्ली समेत अन्य शहरों में भी आपराधिक रिकॉर्ड मिला है।
