कानपुर, संवाददाता :kanbpur-News :ठंड में शरीर की नसें सिकुड़ने के कारण खून का थक्का जमने से हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक के रोगी गंभीर हालत में अस्पताल आ रहे हैं। एलपीएस कार्डियोलॉजी इंस्टीट्यूट में शनिवार को हार्ट अटैक के लक्षण वाले 67 रोगी भर्ती हुए।
नौ रोगी मृतावस्था में आए। हैलट इमरजेंसी में 12 घंटे में 270 रोगी गंभीर हालत में भर्ती हुए। एक रोगी मृतावस्था में आया। कार्डियोलॉजी के निदेशक प्रोफेसर राकेश कुमार वर्मा ने बताया कि ओपीडी में 919 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। हैलट ओपीडी में 2187 रोगियों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक 270 रोगी इमरजेंसी में भर्ती हुए।
