लखनऊ, ब्यूरो : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रदेश के 2 लाख लोगों को बड़ी सौगात दी। प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के अंतर्गत मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों के बैंक खातों में पहली किस्त जारी की। लखनऊ के गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने 2,000 करोड़ रुपए की अनुदान राशि का अंतरण किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले पौने 9 वर्षों में उत्तर प्रदेश के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 60 लाख से अधिक लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है। आज 2 लाख और लाभार्थियों को इस योजना से जोड़ा गया है, जिससे कुल संख्या 62 लाख तक पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद यह पहली बार है, जब 62 लाख लोगों को अपने पक्के आवास की सुविधा मिली है और इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और नेतृत्व को जाता है।
सीएम योगी ने कहा कि जब अच्छी सरकारें आती हैं, तो वे अच्छी सोच के साथ जनता को बेहतर सुविधाओं से संपन्न करती हैं। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में सड़कें बेहतर हुई हैं, स्वच्छ शहर विकसित हुए हैं, पेयजल और यातायात सुविधाओं का विस्तार हुआ है तथा स्मार्ट सिटी के लक्ष्य को हासिल किया गया है। उन्होंने कहा कि पहली बार स्ट्रीट वेंडर्स को भी पीएम स्वनिधि योजना का लाभ मिल रहा है और हर जरूरतमंद परिवार को आवास की सुविधा सुनिश्चित की जा रही है।
आवास नहीं, स्वावलंबन की नींव
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना केवल एक घर उपलब्ध कराने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह संपूर्ण स्वावलंबन का आधार है। हर व्यक्ति की यह अभिलाषा होती है कि उसके जीवन में उसका अपना घर हो। रोटी, कपड़ा और मकान जीवन की बुनियादी जरूरतें हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इन तीनों जरूरतों की व्यवस्था की है- रोटी के लिए हर गरीब को राशन कार्ड, कपड़े के लिए रोजगार के अवसर और मकान के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना।
शहरी आवास में बड़ी उपलब्धि
सीएम योगी ने बताया कि वर्ष 2017 से 2025 के बीच 17 लाख 66 हजार शहरी परिवारों को आवास उपलब्ध कराया गया। अब यह संख्या बढ़कर 19 लाख 75 हजार तक पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि आवास केवल छत नहीं होता, बल्कि यह आत्मनिर्भरता की नींव है। आवास के साथ शौचालय, बिजली कनेक्शन, उज्ज्वला गैस कनेक्शन और आयुष्मान कार्ड जैसी सुविधाएं भी लाभार्थियों को उपलब्ध कराई जा रही हैं।
2 लाख लाभार्थियों के खातों में सीधे 2,000 करोड़ रुपए
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कार्यक्रम की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के चलते उत्तर प्रदेश में अब तक 60 लाख से अधिक लाभार्थियों को ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर की वर्चुअल उपस्थिति में लखनऊ से प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के तहत 2 लाख से अधिक लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे 2,000 करोड़ रुपए से अधिक की अनुदान राशि ट्रांसफर की गई।
लाभार्थियों को मिले स्वीकृति पत्र
कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी वितरित किए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह केवल एक आवास नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर और सुरक्षित जीवन की मजबूत नींव है। उन्होंने सभी लाभार्थियों को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी।
