कोलकाता, रिपब्लिक समाचार,ब्यूरो : पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार ने फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर प्रतिबंध लगा दिया है। ममता बनर्जी सरकार के इस फैसले की भारतीय जनता पार्टी ने तीखी आलोचना की है। पार्टी ने कहा कि यह फैसला नागरिक स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की आजादी पर गंभीर सवाल उठाता है। बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि यह निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण है, क्योंकि फिल्म उन पीड़ितों की वास्तविक पीड़ा को दर्शाती है, जिन्होंने जनसांख्यिकीय आक्रमण की भयावहता को सहन किया है।
फिल्म में यह दिखाया गया है कि कैसे आतंकवादी संगठन आईएस ने भोले-भाले लोगों को बरगलाकर उनका इस्तेमाल करते है । इस खतरे का जिक्र एक नहीं, बल्कि केरल के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों वीएस अच्युतानंदन (एक कम्युनिस्ट नेता) और कांग्रेस के ओमन चांडी ने भी किया था। उन्होंने सवाल किया कि ममता बनर्जी इस प्रतिबंध से किसे खुश करने का प्रयास कर रही हैं ? क्या उन्हें लगता है कि बंगाल के मुसलमान भारतीय संविधान की तुलना में आईएस से अधिक लगाव करते हैं ? उनकी इस विरोधाभासी राजनीति पर शर्म आती है। प्रधानमंत्री मोदी ने फिल्म फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की प्रशंसा की थी