नई दिल्ली, रिपब्लिक समाचार,एंटरटेनमेंट डेस्क : शनिवार को बॉलीवुड परिणीति चोपड़ा ने अपने ब्वॉयफ्रेंड और आप नेता राघव चड्ढा संग सगाई किया। तो वहीं दूसरी तरह एक और एक्ट्रेस शादी के बंधन में बंध गयी , जिसकी खबर किसी को भनक तक न लगी। हम बात कर रहे है सबा सौदागर की, जिन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड संग गुपचुप तरीके से सात फेरे ले लिए ।
गोवा में हुआ विवाह
सबा ने अपने पुराने दोस्त और लेखक-निर्देशक चिंतन शाह के साथ शादी कर लिया । एक्ट्रेस ने अपनी शादी की तस्वीरे और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किए है । सबा और चिंतन ने 10 मई 2023 को कोर्ट मैरिज के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था और इसके बाद 11 मई को दोनों ने अपने करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों के बीच गोवा में शादी गुपचुप तरीके से शादी कर लिया।
इस कपल ने बेहद सादगी से गोवा के बीच पर शादी किया । इस अवसर पर सबा सौदागर ने रेड कलर की साड़ी पहनी। इस लुक को और भी खूबसूरत बनाने के लिए इस पर ग्रीन कलर ज्वेलरी कैरी की । तो वहीं, चिंतन शाह क्रीम कलर की शेरवानी में दिखे । दोनों ने गले में पिंक फूलों की वरमाला पहन रखी थी
वर्षो तक किया एक-दूसरे को डेट
इस युवा जोड़े की लव स्टोरी की चर्चा करे तो, दोनों ने 6 वर्षो तक एक-दूसरे को डेट मे रहे । अभिनेत्री ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि, हमारी शादी का वेडिंग कार्ड चिंतन शाह ने डिजायन किया है और उसमें लिखा है, ‘नथिंग फैन्सी, जस्ट लव’।” शादी के बाद अब यह कपल अपने हनीमून पर यूरोप जाने वाला है। सबा ‘क्रैकडाउन’ और ‘गंदी बात’ जैसे टीवी शो में दिख चुकी है।