नई दिल्ली,रिपब्लिक समाचार,ऑनलाइन डेस्क : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को 2000 रुपये को लेकर बड़ी घोषणा कर दिया है। रिज़र्व बैंक के अनुसार 2000 रुपये नोट चलन से बाहर करदिये जायेंगे।रिजर्व बैंक के इस घोषणा से पुनः नोटबंदी की यादें ताजा हो गईं। इसबार लोगों को किसी भी प्रकार से डरने की आवश्यकता नहीं है, जबकि फिलहाल 2000 रुपये नोट बाजार में चलते रहेंगे।
रिजर्व बैंक ने 2000 के नोटों को बदलने के लिए 30 सितंबर तक की समय सीमा निर्धारित किया है। रिजर्व बैंक की घोषणा के अनुसार , 2000 रुपये का नया नोट अब जारी नहीं किया जाएगा। जबकि , इसका मतलब यह नहीं कि 2000 रुपये के नोट की वैधता समाप्त हो जाएगी। फिलहाल, 2000 रुपये के नोट वैध रहेंगे।
आर बीआइ ने केंद्रीय बैंको को निर्देश दिया है कि वे तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये के नोट निर्गत जारी करना बंद कर दे । बाजार में मौजूदा नोटों को बैंकों में जमा कराये या 30 सितंबर तक बदले जा सकते है। रिजर्व बैंक के अनुसार, 2000 रुपये के नोटों को 23 मई से लेकर 30 सितंबर तक 20,000 रुपये तक एकबार में बदले जा सकते हैं।
रिजर्व बैंक ने कहा भी है कि 31 मार्च, 2018 को सिस्टम में 6.73 लाख करोड़ रुपये नोट के मूल्य के 2000 के नोट प्रचलन में चल रहे थे, जो 31 मार्च, 2023 को घटकर 3.62 लाख करोड़ के नोट चल रहे हैं। कुल प्रचलन में मुद्रा का सिर्फ 10.3 पर्सेंट ही दो हजार रूपये के नोटों के रूप में है, जो कभी 37 पर्सेंट से ज्यादा था।