वाशिंगटन, एएफपी ।। अमेरिका ने वैगनर ग्रुप को वित्त पोषित करने वाली अफ्रीकी सोने की खदानों पर बड़ी कार्रवाई की है। अमेरिका ने मंगलवार को वैगनर समूह को वित्त पोषित करने वाली सोने की खनन गतिविधियों को बाधित करने के उद्देश्य से प्रतिबंध लगाए। समाचार एजेंसी एएफपी ने मंगलवार को यह जानकारी दी है। मालूम हो कि रूस में वैगनर ग्रुप के विद्रोह करने और अपने कदम के वापस पीछे खींचने के बाद अमेरिका ने यह कदम उठाया है।
वैगनर ग्रुप के खिलाफ प्रतिबन्ध करने की योजना
समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, वैगनर समूह के खिलाफ इस प्रतिबंध को लागू करने की योजना पहले ही बनाई गई थी। हालांकि, इसको कुछ समय के लिए रोक दिया गया था। रूस में विद्रोह के बीच अमेरिकी अधिकारियों ने वैगनर ग्रुप के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच सत्ता संघर्ष में किसी का भी पक्ष लेने से बचने की कोशिश की थी।
अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने क्या कहा?
अमेरिका के ट्रेजरी विभाग द्वारा जारी प्रतिबंध में कहा गया है कि अफ्रीका के खदानों का संचालन करने वाली मिडास रिसोर्सेज और देश में सोने और हीरे की खरीदने वाली कंपनी डायमविले के खिलाफ प्रतिबंध लगाया गया है, क्योंकि इन दोनों कंपनियों को वैगनर प्रमुख द्वारा नियंत्रित किया गया था।