मुजफ्फरनगर,संवाददाता : पैरों में छाले और थकान के बाद भी शिवभक्तों का हौसला कम नहीं हो रहा। हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे कांवड़िये निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। बोल बम के सहारे शिवभक्त अपनी मंजिल की ओर बढ़ रहे हैं। शिविरों में कुछ देर रुकने के बाद कांवड़िये लगातार आगे बढ़ रहे हैं।
मन में श्रद्धा, आस्था और भोले की भक्ति में डूबे कांवड़िया निरंतर आगे बढ़ते जा रहे हैं। हाईवे पर कांवड़ियों की संख्या में इजाफा होने लगा है। हरिद्वार से गंगाजल लेकर कांवड़ियों के पग देवालयों की ओर बढ़ते जा रहे हैं। रंग-बिरंगी और झांकी वाली मनमोहक कांवड़ हाईवे पर दूर-दूर तक दिखाई दे रही है। इस समय हाईवे पूरी तरह से केसरिया रंग में डूब चुका है।
उमड़ने लगा शिवभक्तों का जनसैलाब
शिवरात्रि का पर्व नजदीक आते ही हाईवे पर शिवभक्तों का जनसैलाब उमड़ने लगा है। हाईवे पर दूर-दूर तक कांवड़िया नजर आ रहे हैं। शिव भजनाें पर कांवड़िया थिरकते हुए बारिश व धूप की परवाह किए बिना भोले की भक्ति में डूबकर आगे बढ़ रहे हैं। बृहस्पतिवार को एनएच-58 शिव के उद्घोष से गूंज उठा। वहीं, शिवरात्रि नजदीक आने के चलते हाईवे पर डाक कांवड़ की संख्या बढ़ने लगी है।
हरिद्वार से दौराला पहुंचे एमएलसी
प्रधानमंत्री लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनें इस मन्नत को लेकर एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज हरिद्वार से कांवड़ लेने पहुंचे। बृहस्पतिवार को वह कांवड़ लेकर दौराला में हाईवे पर पहुंचे। एमएलसी का भाजपा नेताओं ने स्वागत किया। सिवाया टोल प्लाजा पर एमएलसी ने भाजपा नेता पंडित सुनील भराला के कांवड़ सेवा शिविर में आराम किया। भारद्वाज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार भाजपा केंद्र में आए, इस मन्नत को लेकर वह कांवड़ लेकर आए हैं।
वहीं, हरिद्वार से गंगाजल लेने के लिए काफी संख्या में डाक कांवड़िया और मेरठ व आसपास के शिवभक्त बाइकों से हरिद्वार के लिए रवाना हुए। शिवभक्तों की सुरक्षा को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है। कांवड़ सेवा शिविरों में कांवड़ियों के लिए खानपान से लेकर दवाई तक का प्रबंध किया गया है।