इस्लामाबाद, एनएआई : पाकिस्तान में चीनी की कीमतें लोगों को रुला रही हैं। स्थानीय बाजार में यह 150 रुपये प्रति किलो बिक रही है। थोक बाजार में चीनी की कीमत 132 रुपये से बढ़कर 137 रुपये प्रति किलो पहुंच गई। 13 जुलाई को कराची में चीनी की खुदरा कीमतें 150 रुपये प्रति किलो थीं।
खुदरा व्यापारियो का कहना है कि 20 दिनों के अंदर ही कीमतें 19 रुपये प्रति किलो तक बढ़ गई हैं। उनका कहना है कि अगले सप्ताह थोक दरों में और उछाल आने पर चीनी के मूल्यों में 150 रुपये किलो को भी पार कर जाएंगी।
हवाई अड्डे का संचालन करेगा आउटसोर्स
तंगहाली से गुजर रहा पाकिस्तान इस्लामाबाद हवाई अड्डे का संचालन आउटसोर्स करने जा रहा है। इससे जहां संचालन का खर्चा बचेगा, वहीं विदेशी मुद्रा भंडार में भी वृद्धि हो सकेगी। विदेशी संचालकों से इस मुद्दे पर कई बार की बैठकें हो चुकी हैं। जल्दबाजी इसलिए भी है, क्योंकि अगले माह में सरकार का कार्यकाल पूर्ण होने वाला है।
वित्त मंत्री इसाक डार ने स्टेक होल्डर्स से इस्लामाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को आउटसोर्स से जुड़ी औपचारिकताओं को 12 अगस्त तक पूरा करने के लिए कहा है। डार ने शनिवार को हुई संचालन समिति की बैठक में हवाई अड्डे के संचालन को आउटसोर्स करने को लेकर अबतक की प्रगति की जानकारी ली।
गौरतलब है कि 31 मार्च को आर्थिक समन्वय समिति ने इस्लामाबाद, लाहौर और कराची हवाई अड्डों पर संचालन और भूमि संपत्तियों की 25 वर्षीय आउटसोर्सिंग शुरू करने का निर्णय लिया था।