कानपुर,संवाददाता : कानपुर के गुजैनी थाना क्षेत्र में एक किराए के मकान में रहने वाले युवक की हत्या कर शव घर से करीब चार किलोमीटर दूर मर्दनपुर में खेत में बरामद हुआ। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी दक्षिण रविंद्र कुमार ने बताया कि पैसे के विवाद को लेकर जीजा ने अपने साथी को सुपारी देकर हत्या कराई थी।
बता दें कि गुजैनी थाना क्षेत्र में एक किराए के मकान में रहने वाले युवक की हत्या कर शव घर से लगभग चार किलोमीटर दूर मर्दनपुर के खेत से बरामद हुआ। जबकि उसका मोबाइल और मोटर साईकिल गायब थी। पुलिस ने परिजनों से मिली तहरीर के बाद मामले की जांच कर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है।
पेशे से पेंटर था मृतक
शाहजहांपुर निवासी साहिल उर्फ अनिल 26 गुजैनी में राजरानी नामक की महिला के घर मेंकिराये पर रहता था इसी के अनिल की मां सरस्वती देवी, बहन मोहिनी, जीजा बब्बन पत्नी और नौ महीने की बेटी के साथ रहता था। पेशे से वह पेंटर था और बहनोई के साथ ही कार्य करता था।
मां सरस्वती देवी ने कहा कि सुबह उसने गदर-2 फिल्म देखने जाने कानपुर के गुजैनी थाना क्षेत्र में एक किराए के मकान में रहने वाले युवक की हत्या कर शव घर से करीब चार किलोमीटर दूर मर्दनपुर में खेत में बरामद हुआ।
मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी दक्षिण रविंद्र कुमार ने बताया कि पैसे के विवाद को लेकर जीजा ने अपने साथी को सुपारी देकर हत्या कराई थी।सुपारी लेने वाले युवक ने हत्या के पहले मृतक को गदर फिल्म दिखाई थी।
वहीं, प्लान के मुताबिक जीजा ने पुलिस को अपने साले की हत्या की सूचना दी थी। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई ईंट और कार भी बरामद कर ली है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। कोर्ट में पेश कर आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।
मोबाईल पर कहा- जल्दी आ रहा हूं
फिल्म देखने के लिए रुपए भी लिए। शाम सात बजे उसने फोन कर बताया किवह कारगिल पेट्रोल पंप पर है और कुछ देर में घर आ रहा है। पत्नी को तैयार होने के लिए कह दो, ताकि पत्नी को डॉक्टर को दिखा सके । इस बीच अनिल का फोन बंद हो गया। काफी देर हो गई, तो परिवार वालो को लगा कि वह दोस्तों के साथ शराब पीने चला गया है।
दोस्तों के साथ शराब पीने के बात आई है सामने
परिजन नजदीक पहुंचे तो पता चला कि वह साहिल का शव था। परिजन शव को अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन उठाने पर पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है, तो उसे घर ले आए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। एडीसीपी दक्षिण अंकिता शर्मा ने बताया कि परिजनों ने दोस्तों के साथ शराब -पीने के बात कही है।
इकलौता चिराग था, उसके बिना कैसे रहूंगी -मां बोली
परिजनों ने किसी पर आरोप नहीं लगाया है। जांच कराई जा रही है और जल्द ही खुलासा किया जाएगा। सरस्वती देवी ने बताया कि साहिल उनका अकेला सहारा था। अब वह नहीं है, तो मैं कैसे जिऊंगी। बहू और पोती का कैसे गुजारा करेंगे।