लखनऊ,अर्चना गुप्ता : पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी के विवादित बयान एक दो करोड़ मुसलमान मार भी जाए तो कोई फर्क नहीं पड़ता है,इस बयान पर भारतीय मुस्लिम महासभा के अध्यक्ष कुंवर आजम खान ने गहरी आपत्ति दर्ज करते हुए मांग की है कि अजीज कुरैशी पर फौरन राष्ट्र द्रोह का मुक़दमा दर्ज होना चाहिए तथा ज़वाब कुरैशी को मुस्लिम समाज से माफी मांगनी चाहिए।
भारतीय मुस्लिम महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लखनऊ में इस मुद्दे पर पत्रकार वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी मूलतः कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए हैं। उन्होंने गंदी राजनीति करते हुए देश के भीतर साम्प्रदायिक ताकतो को दंगे भड़काने का अप्रत्यक्ष रूप से न्योता दिया है।
आजम खान ने कहा कि देश में पहले से ही बहुत से सिरफिरे है, उसी जमात के नेता वह बनना चाहते हैं। आगे उन्होंने कहा कि वह शीघ्र ही देश की राष्ट्रपति को एक ज्ञापन देकर य़ह मांग करेंगे कि पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाये।
आजम ने देश के मुसलामानों से अपील की है वह भारत की सदियों पुरानी परम्परा भाई चारे को न भूलें। वह किसी भी सिरफिरे के बहकावे में न आए, अजीज कुरैशी जैसे लोग वर्षों से अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने में बहुत माहिर हैं।