कानपुर,संवाददाता : कानपुर शहर की बेटी निशी गुप्ता ने पीसीएस-जे की परीक्षा टॉप कर नाम शहर का नाम रोशन कर दिया है। लाजपत नगर की रहने वाले व्यापारी निरंकार गुप्ता और मां रेखा गुप्ता की बेटी निशी गुप्ता ने पहले प्रयास में ही परीक्षा को टाॅप कर लिया है।
निशी ने राजस्थान पीसीएस-जे और मध्य प्रदेश पीसीएस-जे भी दिया था। दोनों जगह एक-एक अंक से चयन रुक गया था। लेकिन इस बार कोई कसर नहीं छोड़ी। पिता व्यापारी, बड़ी बहन और भाई इंजीनियर होने के बावजूद निशी अपने परिवार की पहली जज बन गई है।
निशी ने 10वीं व 12वीं की पढा़ई फातिमा कांवेंट से की है। उनको 10वीं 77 फीसदी और 12वीं में 92 फीसदी अंक आए थे। निशी कहती हैं कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से बीए-एलएलबी की पढ़ाई की। 2020 में बीए-एलएलबी पास करने के बाद एलएलएम में दाखिला लिया और 2022 में डिग्री पूरी की।
निशी कहती हैं कि अपने सपने काे पूरा करने के लिए काफी मेहनत की। दो बार चयन न होने से थोड़ा निराश हुई, लेकिन फिर खुद को संभाला और मन लगाकर तैयारी की और सफलता पाई। बोली, लक्ष्य पर ध्यान तो हर राह होगी आसान के मूलमंत्र को न भूलें।