लखनऊ, शिव सिंह : पीजीआई थाना क्षेत्र की मनीमाण्टा मार्केट के सामने लगे हरे छायादार वृक्षों के काटे जाने का लोगों ने जमकर विरोध किया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने स्थलीय निरीक्षण करते हुए दबंग कटान कर्ता के विरुद्ध शिकायत दर्ज कर ली है, वहीं लोगों की सूचना के बाद भी स्थानीय पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।
मनीमाण्टा मार्केट के दुकानदारों और आसपास के लोगों में वहीं के दबंग दुकानदार बृजभान सिंह उर्फ बाला की करतूत पर भारी आक्रोश है।लोगों का आरोप है कि मनीमाण्टा के सामने लोगों की सुविधा और स्वक्ष पर्यावरण के लिये पार्किंग स्थल पर हरेभरे छायादार पेड़ लगवाए गए थे।दबंग बृजभान सिंह पिछले दिनों में लगभग आधादर्जन पेडों को बर्बाद कर चुका है।
सोमवार की शाम बृजभान ने पुराने बड़़े छायादार पेंड़ को काटना शुरू कर दिया।लोगों का कहना है कि इन पेड़ों की छांव में पीजीआई के मरीज और उनके तिमारदा भी ठहरते और आराम करते थे।मंगलवार को बृजभान ने पुनः पेंड़ काटना शुरू किया जिसका लोगों ने जमकर विरोध किया।
मौके पर पहुंचे वन विभाग के दरोगा रंजीत कुमार एवं वन रक्षक रामबाबू गुप्ता ने विभागीय कार्यवाही करते हुए बृजभान के विरुद्ध शिकायत दर्ज कर ली है उनके मुताबिक नगरनिगम को मामले की जानकारी भेजी जाएगी फिलहाल जांच के उपरांत दोषी पाए जाने पर कठोर कार्यवाही होगी।