बरेली, संवाददाता : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) की टीम बुधवार सुबह सिख बहुल पूरनपुर क्षेत्र पहुंची है। टीम के आने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।
चर्चा है कि टीम खालिस्तान समर्थकों की तलाश या उस संबंध में सुराग जुटाने के लिए आई है। सीओ आलोक सिंह ने बताया कि कुछ लोगों से सूचना मिली है मगर, अभी एनआइए ने संपर्क नहीं किया है। यदि स्थानीय पुलिस से मदद मांगी गई तो टीम भेज देंगे। इससे पहले अमृतपाल प्रकरण में भी स्थानीय जुड़ाव सामने आ चुका।
मार्च में फरार होने के दौरान अमृतपाल उत्तराखंड होते हुए स्थानीय बड़ेपुरा गुरुद्वारा आया था। यहां से सेवादार जोगा सिंह उसे कार से पंजाब ले गया था। बाद में जोगा सिंह वहीं गिरफ्तार हुआ था।