वाशिंगटन,एजेंसी : घुसपैठ रोकने के लिए बाइडन प्रशासन ने दक्षिण टेक्सास में 26 कानून निरस्त करने की घोषणा की है। बुधवार को उठाए गए इस कदम से सीमा पर दीवार निर्माण को अनुमति दी जा सकेगी। ट्रंप शासनकाल के दौरान अकसर प्रयोग की जाने वाली कार्यकारी शक्ति का बाइडन प्रशासन ने पहली बार उपयोग किया है। गृह सुरक्षा विभाग ने टेक्सास के स्टार काउंटी में कुछ ब्योरे के साथ निर्माण की रूपरेखा घोषित की है।
यह सबसे ज्यादा घुसपैठ वाले व्यस्त सीमा क्षेत्र का हिस्सा है। सरकारी आंकड़े के अनुसार, इस वित्त वर्ष में 21 काउंटी रियो ग्रांडे वैली सेक्टर से अभी तक करीब 245,000 लोग घुसपैठ कर चुके हैं। विभाग के सचिव एलेजांद्रो मयोरकास ने कहा कि उन क्षेत्रों से अमेरिका में गैरकानूनी रूप से होने वाली घुसपैठ रोकने के लिए सीमा के आसपास तत्काल दीवार और सड़कों का निर्माण कराने की जरूरत है। कुछ ऐसे संघीय कानून थे जो निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न करते थे।