नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : बॉलीवुड के शंहशाह अमिताभ बच्चन आज 81 साल के हो गए। इस मौके पर बिग बी के मुंबई स्थित आवास ‘जलसा’ के बाहर बड़ी संख्या में फैंस उन्हें जन्मदिन की बधाई देने के लिए इक्टठा हुए। देर रात अमिताभ बच्चन अपने घर के बाहर आकर फैंस का अभिवादन भी स्वीकार किया।
जब कि बड़ें पर्दे के साथ-साथ अमिताभ बच्चन छोटे पर्दे पर आजकल ज्यादा सक्रिय रहते हैं और इन दिनों सोनी के पॉपुलर टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति का 15वां सीजन होस्ट कर रहे हैं। लगभग 5 दशक से लोगों के दिलों पर राज करने वाले अमिताभ बच्चन आज भी बॉलीवुड के मेगा स्टार बने हुए है। अमिताभ के जीवन से जुड़े ऐसे कई कहानी जिसे जानने में उनके फैंस की काफी दिलचस्पी बनी रहती है।
अमर सिंह से अमिताभ की दोस्ती
इन्हीं में से एक कहानी अमिताभ और चर्चित राजनेता रहे अमर सिंह से उनकी दोस्ती को लेकर रही। एक दूजे पर जान छिड़कने वाले अमिताभ और अमर सिंह के दोस्ती में अचानक दरार पड़ गई, जो फिर कभी पहले जैसी नहीं हो पाई। 1 अगस्त 2020 को अमर सिंह ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया, जिसके बाद अमिताभ ने एक भावुक पोस्ट किया। हालांकि, अपने निधन से पहले अमर सिंह ने हॉस्पिटल से ही एक वीडियो जारी कर अमिताभ से माफी मांगी थी। जिसकी काफी चर्चा हुई थी। लेकिन दोनों लोगो ने कभी खुलकर इस संबंध में चर्चा नहीं किया ।
दोनों की रिश्तों में आई दरार
कहा जाता है कि अमिताभ और अमर सिंह की अनबन जया बच्चन अनिल अंबानी की पार्टी कहासुनी के चलते हुई। इसके बाद से बच्चन परिवार से अमर सिंह की दूरियां काफी बढ़ गई। एक साक्षात्कार में अमर सिंह ने कहा थी कि अमिताभ बच्चन ने उस झगड़े में अपनी पत्नी जया का साथ दिया था। इसके बाद से ही हमारे बीच दूरियां बढ़ गई।
इसके बाद एक कार्यक्रम में अमर सिंह ने अमिताभ बच्चन के खिलाफ कई बड़े बयान भी दिए थे। हालांकि, इसके बावजूद अमिताभ बच्चन उनके और उनके पिता के जन्मदिन के मौके पर उन्हें शुभकामनाएं भेजते रहते थे।
अमर सिंह ने मांगी थी मांफी
इसका जिक्र खुद अमर सिंह ने अपने आखिरी वक्त में किया था और 18 फरवरी 2020 अमिताभ बच्चन से मांफी भी मांगी थी। अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट अमर उन्होंने ट्विटर (अब एक्स) पर लिखा था कि, “आज मेरे पिता जी की पुण्यतिथि है और इस वजह से अमिताभ बच्चन ने मुझे संदेश भेजा। मैं आज जगह खड़ा हूं जहां जीवन और मृत्यु से संघर्ष कर रहा हूं, मैंने बच्चन परिवार के प्रति बेवजह की बयानबाजी किया , जिसके लिए मैं खेद प्रकट करता हूं।’
उस दौरान अमर सिंह ने अमिताभ बच्चन से दूर होने के बाद अपने 10 साल के रिश्ते के बारे में भी बताया। फेसबुक पर लिखे अपने पोस्ट में अमर सिंह ने लिखा आज के दिन मेरे पूज्य पिताजी का स्वर्गवास हुआ था। इस तिथि पिछले एक दशक से लगातार श्री अमिताभ बच्चन मुझे संदेश भेजते हैं। संबंध जितना निकट होता है उसके टूट की चुभन भी उतनी तेज होती है। अपने पोस्ट में अमर ने लिखा कि उन्होंने अनावश्यक ही ज्यादा आक्रोश दिखाया।