नई दिल्ली, एजेंसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारत और श्रीलंका के बीच नौका सेवा की शुरुआत किया । पीएम नरेंद्र मोदी बोले की हम श्रीलंका और भारत के बीच राजनयिक संबंधों के सम्बन्ध में एक नए अध्याय की शुरुआत करने जा रहे हैं।
फेरी सेवा एक मील का पत्थर
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पीएम नरेंद्र मोदी बोले कि भारत और श्रीलंका की संस्कृति और वाणिज्य, सभ्यता का गहरा इतिहास साझा करते हैं और अब दोनों देशो में आर्थिक साझेदारी भी बढ़ेगी। ये फेरी सेवा नागापट्टिनम और कांकेसंतुराई के बीच शुरू कर दी गई है और हमारे संबंधों को मजबूत करने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा ।
दोनों देशों के करीब लाती है कनेक्टिविटी
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने उदबोधन में बोले कि राष्ट्रपति विक्रमसिंघे की हाल में की गयी यात्रा के दौरान दोनों देशों में आर्थिक साझेदारी बढ़ाने पर सहमति बनी थी। राष्ट्रपति विक्रमसिंघे बोले कि कनेक्टिविटी इस साझेदारी का केंद्रीय विषय है। कनेक्टिविटी केवल दो शहरों को करीब लाता ही है, बल्कि दो देशों के लोगों को करीब लाती है।कनेक्टिविटी पर्यटन ,व्यापार और लोगों से संबंधों को मजबूत करती है।
यह होगा किराया और यात्रा का समय
श्रीलंका जाने के लिए फेरी सेवा का टिकट प्रति व्यक्ति 7670 रुपये (6500 और 18 फीसद जीएसटी) निर्धारित किया गया । नागापट्टिनम शिपिंग हार्बर विभाग के अधिकारियों के अनुसार आज उद्घाटन के अवसर के रूप में इसका टिकट 2800 रुपये (2375 और जीएसटी) तय किया है। मौजूदा टिकट के दाम पर 75 फीसद छूट उपलब्ध कराइ गई है। इस फेरी सेवा से तीन घंटे में तमिलनाडु से श्रीलंका पंहुचा जा सकता है।
बहुत पुराने हैं भारत-श्रीलंका के संबंध
तमिलनाडु के नागपट्टिनम और उसके आसपास के कस्बे लंबे समय से श्रीलंका सहित कई दूसरे देशों के साथ समुद्री व्यापार के लिए जाने जाते हैं। दोनों देशों के आर्थिक संबंध इतने प्रचीन है कि पूमपुहार के ऐतिहासिक बंदरगाह का उल्लेख प्राचीन तमिल साहित्य में एक केंद्र के रूप में उल्लेखित किया गया है।