प्रयागराज, संवाददाता : हेलीकॉप्टर के अचानक पावर हॉउस के पास उत्तरते ही गांव वालो की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोग हेलीकॉप्टर का वीडियो बनाने लगे और उसके पास जाकर सेल्फी लेने लगे। कहा जा रहा है कि भारतीय वायुसेना का चेतक हेलीकॉप्टर नियमित प्रशिक्षण मिशन पर था।
भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर चेतक की होलागढ़ क्षेत्र में आपात लैंडिंग की गई। कहा जा रहा है कि तकनीकी खराबी आने के चलते पायलटों ने हेलीकॉप्टर को सुरक्षित लैंड कर दिया। इसमें किसी नुकसान या किसी को चोट लगने की सूचना नहीं है। तकनीकी गड़बड़ी दूर करने के बाद हेलीकॉप्टर फिर अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गया।
हेलीकॉप्टर के अचानक नीचे उतरने पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। लोग हेलीकॉप्टर का वीडियो बनाने लगे और उसके पास जाकर सेल्फी लेने लगे। बताया जा रहा है कि भारतीय वायुसेना का चेतक हेलीकॉप्टर नियमित प्रशिक्षण मिशन पर था।
इस दौरान पायलटों को कुछ गड़बड़ी समझ में आई। शनिवार को सुबह 10.40 बजे सुरक्षित स्थान देखकर होलागढ़ पावर हाउस के पास हेलीकॉप्टर को नीचे उतार दिया गया। इसकी जानकारी मिलने पर आईएएफ की तकनीकी टीम ने पहुंचकर गड़बड़ी दूर की। इसके बाद फिर हेलीकॉप्टर रवाना हो गया।