प्रयागराज, संवाददाता : प्रयागराज के करेली के अकबरपुर में प्लॉट पर काम करने गए मजदूरों को हाथ काटने की धमकी दी गई। यही नहीं 22 लाख रुपये गुंडा टैक्स भी मांगा गया। आरोप कबाड़ का कारोबार करने वाले पिता-पुत्र व उनके अज्ञात साथियों पर है। करेली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
मो.आजम थार्नहिल रोड सिविल लाइंस के रहने वाले हैं। बताया कि वह करेली के मनोहर दास की बगिया में अपने पार्टनर के साथ एक प्लॉट पर काम कर रहे थे। आरोप है कि भूमाफिया लड्डन उर्फ अली असगर ने प्लॉट पर कबाड़ रखकर इसे कब्जे में ले लिया। प्लॉट खाली करने पर पहले 25 और अब 22 लाख रुपये रंगदारी मांग रहा है।
11 अक्तूबर को वह बोरिंग का काम कराने के लिए मजदूर लेकर पहुंचे तो आरोपी ने अपने बेटे समद व अन्य लोगों को बुलाकर गाली-गलौज की और लोहे की रॉड लेकर मजदूरों को दौड़ा लिया। इसके साथ ही उसे लात-घूंसों से पीटा और गेट के अंदर आने पर हाथ काटने की धमकी दी।
पूरे परिवार को दफना देने की धमकी दी। इससे अफरातफरी फैल गई। आरोपियों ने उसका ताला तोड़कर अपना ताला भी लगा दिया। इस दौरान आरोपी ने यह भी कहा कि अतीक गैंग के लोग उसके यहां बैठते हैं। पीड़ित का कहना है कि आरोपी खुद को अतीक गैंग का सदस्य बताता है।
साथ ही धमकी देता है कि पुलिस उसका कुछ बिगाड़ नहीं सकती। आरोप यह भी है कि आरोपी कई राज्यों से लोहा व चोरी का सामान खरीदता है। रेलवे का लोहा लाकर बेचने का मामला भी सामने आ चुका है। करेली एसीपी श्वेताभ पांडेय ने बताया कि रंगदारी मांगने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।