ऊना, संवाददाता : प्रतिबंधित दवा तस्करी प्रकरण की जांच के लिए गगरेट पहुंची स्टेट सीआईडी की एसआईटी अब पार्षद वीरेंद्र बिंदु की प्रॉपर्टी और बैंक खातों की जांच में जुट गई है। एसआईटी को उन मोबाइल फोन की भी तलाश है जो पार्षद वीरेंद्र बिंदु की ओर से इस्तेमाल किए जाते थे। मंगलवार को भी एसआईटी पार्षद की संपत्ति का रिकॉर्ड खंगालने में व्यस्त रही।
वीरेंद्र बिंदु के पास काम करने वाले कुछ लड़कों को भी बुलाकर उनसे गहन पूछताछ की गई है। एसआईटी ने वीरेंद्र बिंदु का पुलिस रिमांड हासिल करने का भी आधार तैयार कर लिया है और जल्द ही पार्षद वीरेंद्र बिंदु का एसआईटी पुलिस रिमांड हासिल कर सकती है।
प्रतिबंधित दवा तस्करी प्रकरण की जांच में जुटी स्टेट सीआईडी की एसआईटी अब बाल की खाल उतारने में जुट गई है। पुख्ता साक्ष्य एकत्रित करने के लिए इस मामले की हर दृष्टिकोण से जांच की जा रही है। एसआईटी को शक है कि वीरेंद्र बिंदु प्रतिबंधित दवा की तस्करी कर ही अकूत संपत्ति के मालिक बने हैं। इसलिए अब उनकी प्रॉपर्टी सहित उनके बैंक खातों की भी जांच की जा रही है। एसआईटी ने बैंकों से भी कुछ रिकॉर्ड हासिल किया और राजस्व विभाग से भी प्रॉपर्टी की जांच की जा रही है।