लखनऊ,शिव सिंह : पीजीआई पुलिस ने क्षेत्र में मोबाइल लूट छिनैती की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर लुटेरे गैंग के चार सदस्यों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए चार अभियुक्तों में तीन नाबालिग शामिल हैं। गिरफ्त में आया शातिर इन नाबालिकों को बहला कर क्षेत्र में छिनैती,लूट की वारदातों में शामिल करता था।
प्रभारी निरीक्षक बृजेश चन्द्र तिवारी के मुताबिक पकड़े गए अभियुक्तों में हरीश रावत थानाक्षेत्र के ईश्वरीखेड़ा का रहने वाला है, जिसके साथ तीन बाल अपचारी भी शामिल हैं। अभियुक्तों ने बीते दिनों क्षेत्र में राह चलते लोगों से मोबाइल लूट, छिनैती की घटनाओं को अंजाम देकर काफी दहशत फैला रखी थी। पुलिस ने सघन चेकिंग के दौरान इन अभियुक्तों को क्षेत्र के बरौली रेलवे क्रासिंग के पास से पकड़ लिया।
अभियुक्तों के पास से दो मोटरसाइकिल एवं विभिन्न कम्पनियों के आठ मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।पीजीआई पुलिस अभियुक्त हरीश को जेल रवाना करने के साथ बाल अपचारियों को बाल सुधार गृह भेजन की तैयारी में है।अभियुक्तों की गिरफ्तारी में पीजीआई कोतवाली के उपनिरीक्षक विकास कुमार तिवारी और आरक्षी रामू यादव एवं अंकुर की भूमिका अहम रही, जिनकी सूझबूझ से चारों अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है।