जम्मू, संवाददाता : दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में पुलिस ने हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर आतंकी रियाज नाइकू को शरण देने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली संपत्ति कुर्क की। पुलिस ने कहा कि क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट के साथ बेघपोरा (अवंतीपोरा) में आतंकी के मददगार आजाद अहमद तीली की संपत्ति कुर्क करने के आदेश को निष्पादित किया। विशेष सत्र न्यायालय पुलवामा के आदेश पर यह कार्रवाई की गई।
पुलिस ने कहा कि आजाद अहमद तीली को गिरफ्तार कर लिया गया। तीली ने प्रतिबंधित संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के रियाज नाइकू उर्फ जुबेर-उल-इस्लाम सहित दो आतंकवादियों को शरण दिया था । आरोपी के खिलाफ धारा 19 यूएपीए के तहत आरोप पत्र पेश किया गया।।
पुलिस ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे आतंकवादियों को पनाह न दें अन्यथा उनके खिलाफ चल और अचल संपत्तियों की कुर्की सहित कानून के तहत कार्य वाही की जाएगी। आतंकवादियों द्वारा अगर किसी भी घर या वाहन का जबरन ले लिया जाता है तो तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दे ।