आगरा, संवाददाता : उत्तर प्रदेश के आगरा में लोहामंडी के दुकानदार एक दबंग से परेशान हैं। सोमवार को क्षेत्रीय पार्षद और बाजार कमेटी के पदाधिकारियों ने 60 से ज्यादा दुकानदारों के साथ अपर पुलिस उपायुक्त प्रोटोकॉल से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की। आरोप लगाया है कि दुकानदारों से सामान लेकर दबंग व्यक्ति रुपये नहीं देता है। विरोध करने पर पुलिस से पिटवाता है। थाने में शिकायत पर भी सुनवाई नहीं होती है।
पार्षद शरद चौहान, डॉ. अमित पटेल, विक्रांत कुशवाहा सहित बाजार कमेटी लोहामंडी के दुकानदार अशोक, संजय,यामीन, रमेश, श्यामसुंदर, अजीज, रमेश सहित सभी व्यापारी अपर पुलिस उपायुक्त प्रोटाकॉल से मिले। अपर पुलिस उपायुक्त को बताया कि क्षेत्र का दबंग दुकानदारों का उत्पीड़न करता है। फर्जी मुकदमे में दर्ज करा चुका है।
पुलिस से सांठगांठ के चलते कोई सुनवाई नहीं होती है। पुलिस भी दुकानदारों का ही उत्पीड़न करती है। यह दबंग लोहामंडी चौराहे पर ऑटो और रिक्शे वालों से नगर निगम के ठेके के नाम पर वसूली भी करता है। क्षेत्र के छह से अधिक दुकानदारों का उत्पीड़न खुद और पुलिस से करा चुका है। अपर पुलिस उपायुक्त प्रोटोकाल ने जांच के आदेश दे दिए हैं।