नैनीताल, संवाददाता : शनिवार सुबह से नगर में हल्की बारिश होती रही वहीं पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे। शाम तीन बजे फिर हल्की बूंदाबांदी से ठंड में इजाफा हुआ है। ठंड से बचने के लिए लोगों ने दिन से ही अलाव जलाना शुरू कर दिया था। ठंड बढ़ने के चलते पर्यटकों ने गर्म कपड़ों की खरीदारी की। बारिश के चलते दुकानदारों की चिंता भी बढ़ गई है। जीआईसी स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभार नवीन चंद्र धूसिया ने बताया कि शनिवार को नैनीताल का अधिकतम तापमान 18 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
दीपावली पर नैनीताल में पर्यटक बढ़े
नैनीताल। दीपावली पर नैनीताल का बाजार खरीदारों से गुलजार रहा। मल्लीताल स्थित फ्लैट्स मैदान और तल्लीताल में दर्शन घर के पास पटाखों की दुकानों से आतिशबाजी खरीदने के लिए लोगों की भीड़ रही। धनतेरस के बाद से ही यहां तल्लीताल बाजार के अलावा माल रोड, तिब्बती भोटिया मार्केट, पंत पार्क, चाट पार्क समेत बड़़ा बाजार, खड़ी बाजार आदि क्षेत्रों में खासी रौनक बनी हुई है। जेवर, मिठाई, फूल, कपड़े आदि सामान की लोगों ने जमकर खरीदारी की।