गाजियाबाद, संवाददाता : अशोक विहार कॉलोनी के सामने जितेंद्र की गोली मारकर हत्या के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी विक्की उर्फ विकास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले मुख्य अभियुक्त अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। एसीपी रजनीश कुमार उपाध्याय ने कहा कि बीते 19 अक्तूबर को जितेंद्र निवासी अगरौला की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दिया था ।
इस मामले में मृतक के परिजनों ने 9 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने पूर्व मामले में महिला समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था। इस प्रकरण में मुख्य आरोपी दीपक अगरौला का भाई मदन और हरेंद्र पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया था। मदन समेत अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगातार दबिश दे रही है। पुलिस ने जल्द मदन और उसके साथियों की गिरफ्तारी का दावा किया है।