नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया था। 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने विश्व भर 600 करोड़ से ज्यादा का व्यवसाय कर और 50 दिनों से ज्यादा थिएटरो में एक नया रिकॉर्ड बना दिया था।
‘गदर 2’ के लिए ऑडियंस से मिले प्यार के लिए सनी देओल को कई बार मंचो पर भावुक होते हुए देखा गया है। फिल्मों में मारधाड़ करने वाले अभिनेता सनी देओल ने कई बार ऑडियंस के इस बेशुमार प्यार को पाकर अपने आंसुओं को रोक नहीं पाए और पब्लिक प्लेटफॉर्म पर ही रो दिए ।
अब ऐसा ही कुछ एक बार फिर से देखने को मिला, जब Gadar 2 अभिनेता 54th इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के मंच पर अपने संघर्ष के बारे में बात करते करते रो पड़े।
इस दौरान सनी देयोल ने बातचीत में ये कहा ही कि वह राहुल के साथ बेताब और अर्जुन जैसी फिल्में करने पर खुद को बहुत लकी मानते हैं, क्योंकि आज वह उन्हीं फिल्मों की वजह से फिल्म इंडस्ट्री में जाने-जाते हैं। जबकि , इस बातचीत में सनी देओल ने ये भी कहा कि वर्ष 2001 में रिलीज हुई गदर की सफलता के बाद भी उन्हें काफी संघर्ष का रास्ता तय करना पड़ा।