धर्मशाला, संवाददाता : छह महीनो से पीठ दर्द के चलते भारतीय महिला क्रिकेट टीम से बाहर चल रहीं हिमाचल की बेटी तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर फिर से टीम से खेलती दिखेंगी । रेणुका का चयन भारत दौरे पर आ रही इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के साथ होने वाले टी-20 और टेस्ट मैच के लिए चयन हुआ है। भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ तीन टी-20 और एक टेस्ट मैच खेलेगी। एक टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा।
रेणुका पूर्ण रूप से स्वस्थ
हिमाचल प्रदेश महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरलीन दओल को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले टेस्ट मैचों के लिए टीम में जगह मिली है। हालांकि, वह टी-20 मैच नहीं खेलेंगी। रेणुका की माता सुनीता ठाकुर ने बताया कि छह महीने के इलाज के बाद बेटी ने फिर भारतीय टीम में जगह बनाई है। वह अब पूरी तरह से ठीक है।
रेणुका ने घरेलू सीजन में भी बेहतर प्रदर्शन किया है। वह बेहतर प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगी। भारतीय टीम वानखड़े में 6 दिसंबर को इंग्लैंड के साथ पहला टी-20 मैच खेलेगी। दूसरा टी-20 9 तीसरा 10 को होगा। टेस्ट मैच 14 दिसंबर से होगा। जबकि ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट मैच 21 दिसंबर से होगा।
आईपीएल खेलने के बाद से पीठ में था दर्द
फरवरी में आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप और मार्च में महिला आईपीएल खेलने के बाद रेणुका सिंह ठाकुर को पीठ दर्द की समस्या के कारण आराम दिया गया था और एनसीए बेंगलुरू में उनका इलाज चल रहा था। इसके कारण उन्हें बांग्लादेश दौरे और एशियन गेम्स में टीम में जगह नहीं मिली थी। कॉमनवेल्थ खेलों में रेणुका सबसे अधिक 11 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बनी थीं। बीसीसीआई ने रेणुका को सालाना कॉन्ट्रेक्ट में बी ग्रेड में शामिल किया है।
भारत दौरे पर आ रही इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीमों के साथ होने वाले मैचों में भारतीय टीम में हिमांचल प्रदेश की बेटियों का चयन होना गौरव की बात है। उम्मीद है कि बेटियां बेहतर प्रदर्शन करते हुए टीम की जीतने में अहम रोल अदा करेंगी। – अवनीश परमार, सचिव एचपीसीए