रायपुर, मालिनी, सिंह : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है। राज्य की 90 विधानसभा सीटों में से भाजपा ने 54 सीटों पर भगवा लहराया है। वहीं कांग्रेस को 35 सीटों पर ही सफलता मिली है। एक सीट पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने भी जीत हासिल की है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है। राज्य की 90 विधानसभा सीटों में से भाजपा ने 54 सीटों पर भगवा लहराया है। वहीं कांग्रेस को 35 सीटों पर ही सफलता मिली है। एक सीट पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने भी जीत हासिल की है। विधानसभा चुनाव में सफलता हासिल करने के बाद ईश्वर साहू ने कहा कि वो किसी के घर का चिराग नहीं बुझने देंगे। छत्तीसगढ़ भाजपा ने ईश्वर साहू के बयान को शेयर किया है।
जानकारी के लिए बता दें कि बेमेतरा के साजा विधानसभा क्षेत्र के बिरनपुर इलाके में सांप्रदायिक दंगे भड़क गए थे। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि एक स्कूल से शुरू हुई मारपीट की घटना ने बड़े सांप्रदायिक दंगों में तब्दील हो गई थी। घटना में तीन लोगों की मौत हुई थी जिन लोगों की जान गई जिसमे से एक ईश्वर साहू का बेटा भुवनेश्वर भी था ।