एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक का 67 वर्ष की उम्र में निधन

satish-kaushik

नई दिल्ली, रिपब्लिक समाचार,ऑनलाइन डेस्क : बॉलीवुड से एक दुखद खबर आ रही है, अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक अब हम लोगो बीच नहीं रहे। कुछ समय पहले ही अनुपम खेर ने ट्वीट कर उनके निधन पर शोक व्यक्त करते कहा कि बहुमुखी प्रतिभा के धनी सतीश कौशिक हम सबके बीच नहीं रहे।

कंगना ने भी ट्वीट करते हुए लिखा- इस भयानक खबर के साथ मेरी नींद खुली। वह मेरे लिए सबसे बड़े चीयरलीडर थे, एक बहुत ही सफल अभिनेता और निर्देशक थे। सतीश कौशिक जी व्यक्तिगत रूप से भी बहुत दयालु और सच्चे इंसान थे, मुझे उन्हें इमरजेंसी में निर्देशित करना बहुत पसंद था। उनकी कमी मुझे हमेशा खलेगी, ओम शांति ओम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Tejashwi Yadav’s Cricket Career 5 Facts Vegetables That Are Toxic To Dogs India’s Highest Paying Jobs Top 5 Camping Locations Worldwide The World’s Top 5 Football Players by Income