नई दिल्ली, न्यूज़ डेस्क : पीएम नरेन्द्र मोदी 14 और 15 नवंबर को झारखंड के दौरे पर रहेंगे। मंगलवार 14 नवंबर को शाम में वह रांची पहुंच जाएंगे, जबकि 15 नवंबर को प्रधानमंत्री भगवान बिरसा मुंडा की जयंती (जनजातीय गौरव दिवस) के शुभ अवसर पर झारखंड के खूंटी जिले के उलिहातू में स्थित उनकी जन्मभूमि में बिरसा मुंडा को नमन कर श्रद्धांजलि देंगे। पीएम मोदी खूंटी स्थित भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू का दौरा करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी अपने दौरे के क्रम में 7200 करोड़ की लागत से विभिन्न योजनाओं का आधार शिला रखेंगे और कई योजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी आज पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त के तौर पर 18 हजार करोड़ रुपये भी जारी करेंगे। इसके साथ ही वह केंद्र की नौ वर्षों की उपलब्धियों और जागरूकता के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरूआत करेंगे।