नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : अभिनेता आदित्य पंचोली 80 और 90 के दशक में मशहूर फिल्म कलाकारों में से एक रहे हैं। लेकिन अपने एक्टिंग करियर के अलावा कई विवादों को लेकर भी चर्चा में रहे हैं। खासतौर पर आदित्य के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के किस्से खूब सुर्खियों में रहे हैं। अब इस मामले को लेकर आदित्य पंचोली की पत्नी और एक्ट्रेस जरीना वहाब ने खुलकर बात की है।
उन्होंने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान आदित्य पर कथित तौर पर लगे यौन शोषण के आरोपों और एक्स गर्लफ्रेंड्स को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। आइए जानते हैं कि जरीना वहाब ने क्या-क्या कहा है।
आदित्य पंचोली के पक्ष में बोलीं जरीना वहाब
साल 1986 में आदित्य पंचोली और जरीना वहाब ने शादी की थी। फिल्म कंलक का टीका के सेट पर पहली बार दोनों की मुलाकात हुई और कुछ समय डेट करने के बाद उन्होंने शादी रचा ली। हाल ही में जरीना ने लहरें नेटवर्क को इंटरव्यू देते अपने पति के अतीत पर बात की और उनका पक्ष लिया। एक्ट्रेस ने बताया है- मुझे आदित्य के अफेयर के बारे में पहले से ही पता था। लेकिन मैंने उनसे इन मामलों को लेकर सवाल पूछना जायज नहीं समझा। क्योंकि मुझे सिर्फ इस बात की परवाह थी कि जब भी वह घर पर मौजूद रहता था तो मेरे प्रति उसका व्यवहार कैसा रहता था।
मैं हर कीमत पर अपने रिश्ते को बनाए रखने के लिए पूरी तरह से तैयार थी और वो मैंने किया। वह कभी अपमानजनक पति नहीं रहा है। उल्टा मैं ही उनको डांट लेती हूं और मार लेती हूं, वह सच में बेहद प्यारा है। उनकी गर्लफ्रेंड्स ने उन पर आरोप इसलिए लगाए। ताकि जो वो चाहती थीं, वो उनको मिला नहीं।