नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : पांच बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 नीलामी से पहले पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया था। सीएसके ने रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे,रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी और मथीश पथिराना को रिटेन किया।
नीलामी में सीएसके ने आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) को 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा। इस तरह आईपीएल 2025 ऑक्शन में 38 साल के आर अश्विन सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने। ऐसे में जानते हैं IPL 2025 Auction में बिकने वाले टॉप-5 उम्रदराज खिलाड़ियो के नाम।
आईपीएल 2025 Auction में बिकने वाले 5 सबसे उम्रदराज खिलाड़ी
- रविचंद्रन अश्विन ( 38 साल और 71 दिन)
भारत के ऑफ स्पिनर आर अश्विन 38 साल के हैं, जिन्हें खरीदने के लिए सीएसके ने 9.75 करोड़ रुपये खर्च किए। अश्विन 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ IPL 2025 ऑक्शन में उतरे थे, जिन्हें खरीदने के लिए 4 फ्रेंचाइजियों के बीच जंग हुई। - मोइन अली( -37 साल और 167 दिन)
इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली जिनकी उम्र 37 साल हैं, उन्हें आईपीएल 2025 ऑक्शन में केकेआर ने अंत में उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में खरीदा। केकेआर के अलावा किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई।
- कर्ण शर्मा ( 37 साल और 35 दिन)
मेरठ के कर्ण शर्मा पर आईपीएल 2025 ऑक्शन में बोली लगी। उन्हें मुंबई इंडियंस ने उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपये में खरीदा। बता दें कि कर्ण शर्मा की उम्र 37 साल हैं और इस तरह वह इस सीजन बिकने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं।
- अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane- 36 साल और 174 दिन)
अंजिक्य रहाणे को आईपीएल 2025 ऑक्शन के शुरुआती राउंड में कोई खरीदार नहीं मिला। हालांकि, अंत में केकेआर ने उन्हें उनके बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये में खरीद लिया। ऐसे में 36 साल के अंजिक्य इस नीलामी में बिकने वाले उम्रदराज खिलाड़ियों में से एक रहे। - ईशांत शर्मा ( 36 साल और 86 दिन )
अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को गुजरात टाइटंस ने 75 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा। 36 साल के ईशांत शर्मा इस तरह IPL 2025 नीलामी में बिकने वाले उम्रदराज प्लेयर बने।