कानपुर, संवाददाता : स्थानीय लोगों ने बताया कि हमारे उद्यान विहान गेट नंबर-3 के पॉर्क में एडवोकेट विवेक भदौरिया पहुंचा था। उसके साथ 15-20 एडवोकेट और थे। एडवोकेट विवेक भदौरिया द्वारा पार्क नंबर-6 में अपना बोर्ड लगाकर कब्जा करने का प्रयास किया गया।
कानपुर में नवाबगंज थाना क्षेत्र में सार्वजनिक जमीन को कब्जाने का मामला सामने आया है। दरअसल, लाखनपुर में उद्यान विहान गेट नंबर-3 के पास पार्क बना हुआ है। इसमें एक एडवोकेट ने पार्क में अपना बोर्ड लगा दिया, जो कथित रूप से खुद को भाजपा का नेता बता रहा था।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हमारे उद्यान विहान गेट नंबर-3 के पॉर्क में एडवोकेट विवेक भदौरिया पहुंचा था। उसके साथ 15-20 एडवोकेट और थे। इनके द्वारा पार्क नंबर-6 में अपना बोर्ड लगाकर कब्जा करने का प्रयास किया गया। इसका लोगों ने विरोध किया, तो कहासुनी होने लगी।
इसके बाद नवाबगंज थाने में 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन तब तक सभी लोग भाग निकले। पुलिस ने बताया कि विवेक भदौरिया नाम के एडवोकेट के द्वारा पार्क की जमीन कब्जाने की कोशिश की गई है। जांच कर कार्रवाई होगी।