AFG vs BAN 1st ODI : अफगानिस्तान ने पहले वनडे में बांग्लादेश को रौंदा

AFG-vs-BAN-1st-ODI

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : AFG vs BAN 1st ODI : अफगानिस्तान ने अबू धाबी में खेले गए पहले वनडे में बांग्लादेश को पांच विकेट से हराकर सीरीज में बढ़त बना ली। इस जीत के हीरो रहे ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई रहे, जिन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से अहम योगदान कर टीम को ये जीत दिलाई। मैच में बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवर में 221 रन पर ऑलआउट हो गई।

इसके जवाब में अफगानिस्तान ने 47.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी 34 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि अनुभवी मोहम्‍मद नबी ने सैफ हसन की गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई।

दरअसल, मैच (AFG vs BAN 1st ODI Match) में बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही, उन्होंने 11.5 ओवर तक तीन विकेट गंवा दिए। सैफ 26 रन, तंजीद हसन 10 रन और शांतो महज 2 रन बनाकर चलते बने।

इसके बाद कप्तान मेहदी हसन मिराज (60) और तौहीद हृदय (56) ने चौथे विकेट के लिए 101 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला। लेकिन जैसे ही यह साझेदारी टूटी, पूरी टीम ढह गई।

राशिद खान ने मेहदी, जाकिर अली और नुरुल हसन को अपना शिकार बनाया, जबकि अजमतुल्लाह उमरजई ने शुरुआती तीन विकेट लेकर अफगानिस्तान को मजबूत शुरुआत दिलाई।

अफगानिस्तान ने आसानी से लक्ष्य हासिल किया

अफगानिस्तान ने 222 रन का पीछा करते हुए शानदार शुरुआत की। इब्राहिम जादरान ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर चौका लगाकर टीम को शुरुआत अच्छी दिलाई। रहमानुल्लाह गुरबाज ने 76 गेंदों पर 1 चौका और 1 छक्का जड़कर 50 रन पूरे किए।

तनवीर इस्लाम ने इब्राहिम को 23 रन के निजी स्कोर पर अपना शिकार बनाया। रहमत शाह ने 70 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन की पारी खेली।

उनके आउट होने के बाद टीम पर थोड़ा दबाव आया, लेकिन कप्तान हशमातुल्लाह शाहिदी ने उमरजई के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी की। हजमातुल्लाह ने 46 गेंद पर नाबाद 33 रन बनाए, जबकि उमरई ने 44 गेंद पर 40 रन की पारी खेली। मोहम्मद नबी ने 8 गेंद पर नाबाद 11 रन बनाए। उनके बल्ले से विनिंग सिक्स निकला।

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World