अगले कुछ माह में लॉन्‍च हो सकती हैं इन कंपनियों पांच इलेक्‍ट्रिक कारें

upcoming-electric-car

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क : भारत में प्रदूषण को कम करने के लिए इलेक्‍ट्रिक वाहनों पर लगातार जोर दिया जा रहा है। जिसके बाद इन वाहनों की बिक्री में बढ़ोतरी भी हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले कुछ महीनों के दौरान कौन सी पांच इलेक्‍ट्रिक कारों (upcoming electric cars) को भारत में पेश और लॉन्‍च किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

Maruti E Vitara

मारुति की ओर से जल्‍द ही नई एसयूवी के तौर पर E Vitara को लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। निर्माता की ओर से अभी इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है कि वह कब तक एसयूवी को लॉन्‍च करेगी। लेकिन माना जा रहा है कि अगले कुछ महीनों के दौरान इसको औपचारिक तौर पर लॉन्‍च कर दिया जाएगा। यह मारुति की पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी होगी जिसे एसयूवी सेगमेंट में ऑफर किया जाएगा। इस एसयूवी को जनवरी 2025 में हुए ऑटो एक्‍सपो में पेश किया जा चुका है।

Toyota Urban Cruiser EV

मारुति की ही तरह टोयोटा भी अर्बन क्रूजर हाइराइडर एसयूवी के इलेक्‍ट्रिक वर्जन को लॉन्‍च करने की तैयारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक यह भी मारुति ई विटारा के प्‍लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इसमें भी मारुति ई विटारा की तरह ही बैटरी पैक, मोटर और फीचर्स को दिया जाएगा। लेकिन इसके डिजाइन में कुछ बदलाव किए जाएंगे।

Tata Sierra EV

टाटा की ओर से जनवरी 2025 में हुए ऑटो एक्‍सपो के दौरान सिएरा को शोकेस किया गया था। जिसके बाद से ही यह उम्‍मीद की जा रही है कि निर्माता की ओर से जल्‍द ही इस एसयूवी के इलेक्ट्रिक वर्जन को भी बाजार में पेश किया जाएगा। अभी निर्माता ने औपचारिक तौर पर इसकी घोषणा नहीं की है लेकिन माना जा रहा है कि अगले कुछ महीनों के दौरान Tata Sierra EV को भी पेश किया जाएगा।

Kia Syros EV

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किआ की ओर से सब फोर मीटर एसयूवी के तौर पर किआ सिरोस को इसी साल भारत में लॉन्‍च किया गया है। इस एसयूवी के भी इलेक्‍ट्रिक वर्जन को अगले कुछ महीनों के दौरान भारत में लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। फिलहाल इस इलेक्‍ट्रिक एसयूवी को लेकर निर्माता की ओर से कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन 2025 के आखिर या 2026 में इसे पेश किया जा सकता है।

Volvo EX 30

वोल्‍वो की ओर से भी भारत में दो इलेक्‍ट्रिक एसयूवी को ऑफर किया जाता है। निर्माता की ओर से जल्‍द ही नई इलेक्‍ट्रिक एसयूवी के तौर पर Volvo EX 30 को लॉन्‍च किया जा सकता है। इस एसयूवी को मौजूदा एसयूवी के नीचे पोजिशन किया जाएगा। ऐसे में इसकी कीमत भी वोल्‍वो की बाकी एसयूवी के मुकाबले कम होगी।

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World