आगरा,संवाददाता : उत्तर प्रदेश के आगरा में बीती रात से हो रही बारिश ने नगर निगम के दावों की पोल खोलकर रख दी है। यहां मुख्य मार्गों से लेकर गली-गली में नाले उफना गए हैं। सड़कें नहर में तब्दील हो गई हैं। इससे लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है। लोग सुबह से घरों में कैद रहे।
जिले के बेलनगंज क्षेत्र में भी कुछ ऐसी ही नजारा देखने को मिला। यहां स्ट्रेची ब्रिज के नीचे बारिश का पानी भर गया। देखते ही देखते कई फीट तक पानी भर जाने से रोडवेज बस सहित ऑटो पानी में डूब गए। किसी तरह इनमें सवार लोग तो उतरकर किनारे पर पहुंच गए। लेकिन, इन गाड़ियों को पानी से बाहर निकाला जा सका।
इसके अलावा कई अन्य स्थानों पर सड़क पर पानी भरने से लंबा जाम लग गया। यही नहीं बारिश का पानी भरने से जिला अस्पताल की ओपीडी भी निरस्त कर दी गई। इससे इलाज के लिए आने वाले मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बाजार में पूरा दिन सन्नाटा छाया रहा।