नई दिल्ली,रिपब्लिक समाचार,स्पोर्ट्स डेस्क : चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के एक फ्रेम में बल्लेबाजी का अभ्यास करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
राजस्थान रॉयल्स ने सैमसन और धोनी के एक समय पर बल्लेबाजी का अभ्यास करने वाला वीडियो अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स पर शेयर किया, जो कि वायरल हो रहा है। राजस्थान रॉयल्स ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ‘क्या आप ऐसा मैच लगातार देखना पसंद करेंगे ?
चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच बुधवार को चेपॉक स्टेडियम पर आईपीएल 2023 का 17वां मैच खेल होगा । दोनों ही टीमें आज अपना 4 मैच खेलेंगी। संजू सैमसन के नेतृत्व वाली राजस्थान रॉयल्स टीम ने वर्तमान आईपीएल में अब तक 3 मैच खेले है , जिसमें दो मैच जीतने के साथ वो अंक तालिका में दूसरे स्थान पर बना हुआ हैं।
एमएस धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने भी तीन मैच में दो जीत चुके है , लेकिन वो अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। एमएस धोनी की कोशिश सीएसके के ग्राउंड पर राजस्थान को हरा कर तालिका में अपना स्थान सुधार करने की रहेगी। चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला बेहद कड़ा मुकाबला होने की सम्भावना है। महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान के रूप में दो सौ वां मैच खेलेंगे।