नई दिल्ली,रिपब्लिक समाचार,एंटरटेनमेंट डेस्क : शाह रुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान फिल्मों में आने से पहले ही सोशल मीडिया की स्टार बन चुकी हैं। इंस्टाग्राम पर उनके फैंस सुहाना पर खूब प्यार लुटाते हैं। वह जल्द ही निर्देशक जोया अख्तर की नेटफ्लिक्स रिलीज फिल्म ‘द आर्चीज’ से बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत करने जा रही हैं।
जिसमें उनके साथ बोनी कपूर की बेटी और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी फिल्म में नजर आने वाले हैं। जबकि , अब सुहाना खान को एक्टिंग में अपना टैलेंट दिखाने से पहले ही एक बहुत बड़ा मौका हाथ लगा है। वह फेमस ब्यूटी ब्रांड की ब्रांड एम्बेसडर बन गई हैं।
सुहाना खान को ब्रांड का हिस्सा बनने पर फैंस बधाई दे रहे हैं। एक यूजर ने उनकी वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘ये बहुत ही एलिगेंट और प्यारी है, सुहाना को फिल्म में देखने के लिए मैं बहुत ही एक्साइटेड हूं’। दूसरे यूजर ने लिखा, ‘सुहाना खान अगली दीपिका पादुकोण हैं’।