नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : एक तरफ सन ऑफ सरदार के सीक्वल के लिए अजय देवगन का नाम लाइमलाइट में बना हुआ है। दूसरी तरफ हालिया रिलीज औरों में कहां दम था के खराब बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन अभिनेता अजय देवगन के स्टारडम को आइना दिखाया है, लेकिन इन सब के बीच ये नहीं भूलना चाहिए कि अजय 90 के दशक के वो अभिनेता हैं, जिनकी मूवी को देखने के लिए सिनेमाघरों के बाहर लंबी लाइनें लगती थी।
आज हम इस लेख में अजय देवगन की उन हिट फिल्मो के बारे में जिक्र करेंगे। जिन्होंने वर्ष 1991 से लेकर 1998 तक बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा था। आइए उन फिल्मों पर चर्चा करते हैं।
फूल और कांटे
दो बाइक पर दोनों टांगे फैलाकर अजय देवगन ने अपनी डेब्यू फिल्म फूल और कांटे में दमदार स्टंट कर सनसनी फैला दिया था । 1991 में आई निर्देशक कुकू कोहली की इस फिल्म में अजय के साथ अभिनेत्री मधु भी नजर आईं थीं।
क्राइम और प्यार की जुगलबंदी वाली इस फिल्म ने अपनी कहानी और गानों से दर्शकों का दिल मोह लिया और अजय देवगन की पहली सुपरहिट फिल्म साबित हुई। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक उस वक्त फूल और कांटे ने 6.50 करोड़ का कलेक्शन किया था।
जिगर
फूल और कांटे की सफलता के चलते अजय देवगन का आत्मविश्वास बढ़ा था। ये उस वक्त और ज्यादा बढ़ गया है, जब अजय की दूसरी फिल्म जिगर ने सफलता का झंडा गाड़ा था। करिश्मा कपूर के साथ अजय की ये फिल्म फैंस को खूब पसंद आई और अभिनेता का एक्शन अवतार भी सुर्खियों का विषय बन गया। बॉक्स ऑफिस पर इस मूवी ने 5 करोड़ का व्यवसाय किया था।
दिलवाले
जिगर के बाद अजय देवगन की बेदर्दी और धनवान जैसी फिल्में कुछ खास चल न सकी,लेकिन 1994 में फिल्म दिलवाले से उन्होंने जोरदार वापसी किया । जीता था जिसके लिए… फिल्म का ये गाना आज भी फैंस का फेवरेट बना हुआ है। अभिनेत्री रवीना टंडन और सुनील शेट्टी जैसे कलाकार भी अजय के साथ इस फिल्म में रहे। बॉक्स ऑफिस पर 6.33 करोड़ की व्यवसाय कर दिलवाले ने जमकर वाहवाही लूटा ।
दिलजले
फिल्म दिलवाले के बाद अजय देवगन ने सुहाग , विजयपथ, और नाजायज जैसी फिल्मों के द्वारा ऑडियंस को मनोरंजन तो किया लेकिन कई मामले में सिर्फ विजयपथ ही असरदार रही। । इसके बाद अजय देवगन की कुछ मूवीज फ्लॉप भी रहीं। फिल्म दिलजले के जरिए अजय ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए थे ।अभिनेता की इस फिल्म ने 9.09 करोड़ का व्यवसाय किया था।