नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : 31 वर्ष की आलिया भट्ट आज करियर के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को भी अच्छे से मैनेज कर रही हैं। वर्ष 2022 में आलिया ने रणबीर कपूर के साथ शादी की थी और आलिया ने नवंबर में एक बेटी को जन्म दिया था, जिसका नाम राहा रखा है।
राहा आज सबसे पसंदीदा स्टार किड्स में से एक हैं। जब भी राहा पापा रणबीर या मम्मी आलिया साथ घूमने के लिए निकलती हैं तो उनकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो जाती हैं। रणबीर तो सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हैं, लेकिन आलिया कभी- कभी बेटी के साथ तस्वीरें शेयर कर फैंस का दिन बना देती हैं।
बेटी के साथ आलिया का संडे मोमेंट
रविवार को आलिया भट्ट ने कुछ ऐसा ही किया है। अभिनेत्री ने अपना वीकेंड दोस्तों के साथ पार्टी या फिर लंच-डिनर करके नहीं, बल्कि बेटी राहा के साथ समय बिताकर आनंद लिया है। आलिया ने अपनी लाडली के साथ इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है, जो फैंस का दिल जीत रही है।
मम्मी की गोद में किताब पढ़ती दिखीं राहा
फोटो में आलिया भट्ट अपनी बेटी राहा को अपने ऊपर लेटाकर उन्हें किताब पढ़ा रही हैं। आलिया अपनी डेढ़ वर्ष की बेटी को दयालुता का पाठ पढ़ा रही हैं। उनकी किताब का नाम है ‘बेबी बी काइंड’ । व्हाइट ड्रेस में नन्ही राहा का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है। अभिनेत्री ने अपनी बेटी का चेहरा किताब से ढक लिया है।
मौनी और शाहीन ने दिया रिएक्शन
फोटो शेयर करते हुए आलिया भट्ट ने कैप्शन में लिखा, “बेबी दयालु बनो।” आलिया और राहा की ये फोटो फैंस का दिल जीत रही है। मौसी शाहीन भट्ट ने भी कमेंट बॉक्स में आलिया और राहा को अपनी ‘हार्टबीट्स’ कहा है। वहीं, मौनी रॉय ने हार्ट और नजरबट्टू की इमोजी बनाई है। आलिया की बेस्ट फ्रेंड आकांक्षा रंजन कपूर ने लिखा, “मेरी बेबी इस दुनिया में सबसे दयालु और स्वीट एंजल है।” बाकी फैंस भी क्यूट कमेंट्स कर रहे हैं।
