नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह आज 44 वर्ष के हो चुके हैं। हरभजन की गिनती दिग्गज ऑफ स्पिनर के तौर पर की जाती है।
भज्जी का जन्म 3 जुलाई को जालंधर में हुआ था। पिता के गुजर जाने के बाद परिवार की जिम्मेदारी भज्जी के कंधे पर आई और उन्होंने परिवार का पेट पालने के लिए पहले एक ट्रक ड्राइवर बनने की चाहत थी, लेकिन उनकी बहनों की वजह से उन्होंने क्रिकेटर बनने का ही निर्णय लिया।
हरभजन सिंह टेस्ट में पहली हैट्रिक लेने वाले क्रिकेटर बने
हरभजन सिंह ने भारत के लिए काफी शानदार प्रदर्शन किया। वह भारत के लिए टेस्ट में पहली हैट्रिक लेने वाले क्रिकेटर बने। वहीं, संन्यास लेने के बाद भी भज्जी का जलवा कम नहीं हुआ। ऐसे में आज बात करते हैं हरभजन सिंह की नेटवर्थ के बारे में और उन सोर्स के बारे में जहां से वह कमाई करते है।
2024 में हरभजन सिंह की नेटवर्थ लगभग 10 मिलियन डॉलर है, जो भारतीय रुपये के मुताबित 70 करोड़ रुपये हैं। सिर्फ क्रिकेट मैचों में कमेंट्री ही नहीं, बल्कि उनके पास कमाई का काफी अच्छा सॉर्स हैं। वह राजनीती से जुड़े हुए हैं और एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2021 से अब तक उनकी नेटवर्थ में 40 प्रतिशत का वृद्धि हुई है।
भज्जी की कितनी सैलरी है ?
हरभजन सिंह की हर वर्ष लगभग वेतन से 6 करोड़ रुपये कमाते हैं। यह बताया गया कि 2021 से उनकी कुल संपत्ति में 40% का इजाफा हुआ है, जबकि 2023 में उनकी हर महीने की सैलरी बढ़कर 50 लाख रुपये हो गई है। हरभजन स्टार स्पोर्ट्स, स्पोर्ट्स तक, स्पोर्ट्सकीड़ा और जी जैसे अलग-अलग प्रसारकों और मीडिया आउटलेट्स के लिए कमेंटरी कार्यकाल से कमाते हैं।
इसके अलावा हरभजन सिंह भारतीय संसद के ऊपरी सदन राज्य सभा के सदस्य भी हैं। टीवीएनसीआर की एक रिपोर्ट के अनुसार , एक राज्यसभा सांसद को भत्ते सहित 1.90 लाख रुपये का भुगतान किया जाता है।