नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप पिछले काफी दिनों से अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। इस शादी में बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं। कई दिनों के प्री-वेडिंग फंक्शन के बाद फाइनली मुंबई में आलिया ने अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे के साथ शादी की।
छाई रही नवाजुद्दीन की बेटी
इस शादी में खुशी कपूर से लेकर सुहाना खान तक कई स्टार किड्स शामिल हुए। वैसे तो बॉलीवुड में आने वाले समय में इन स्टार किड्स का ही जलवा देखने को मिलेगा लेकिन एक शख्स जिसने अभी तक इंडस्ट्री में कदम भी नहीं रखा है सारी सुर्खियां बटोर लीं। दरअसल ये कोई और नहीं बल्कि नवाजुद्दीन सिद्दीका की बेटी शोरा हैं।
जैसे ही शादी की तस्वीरें और वीडियो पैपराजी पेजों पर वायरल होने लगीं फैंस शोरा की सादगी, सुंदरता की तारीफ करने लगे। इस दौरान नवाज को बेटी के साथ पोज करते हुए देखा गया। नवाजुद्दीन जहां ब्लू कलर की शेरवानी में नजर आए वहीं उनकी बेटी ने साधारण एथनिक पोशाक पहनी थी। फैंस शोरा को देखकर अन्य नेपो किड्स के साथ उनकी तुलना करने लगे।
फैंस ने किए ढेर सारे कमेंट्स
लोगों ने नवाजुद्दीन की बेटी को देखकर लिखा- ये कितनी गॉरजियस है। एक ने लिखा- ये नवाज की बेटी है? कितनी सुंदर है। कुछ ने कहा- इसका फिल्म इंडस्ट्री में आना श्योर है, ये सारी स्टार किड्स पर भारी पड़ने वाली हैं। एक और यूजर ने लिखा- नवाज कि बेटी इतनी सुंदर है, पता नहीं था।
कई स्टार किड्स हुए सम्मिलित
इस पार्टी में सुहाना खान, खुशी कपूर, अगस्त्या नंदा, अभिषेक बच्चन,इम्तियाज अली और उनकी बेटी इदा अली जैसे तमाम स्टार किड्स और दोस्त शामिल हुए। वहीं न्यूली मैरिड कपल नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला शादी के बाद पहली बार पती-पत्नी के रूप में नजर आए।