इंदौर, संवाददाता : लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में इंदौर में सोमवार सुबह से वोटिंग शुरू हो गई। सुबह से ही लोगों ने मतदान केंद्रों में पहुंचकर वोट डालना प्रारम्भ कर दिया है। हर मामले में अव्वल रहने वाले इंदौरियों में मतदान के प्रति भी जबरदस्त जज्बा है।
सोमवार को विभिन्न मतदान केंद्रों में वोट डालने वालों में कुछ ऐसे लोग भी थे, जिन्होंने अपनी समस्याओं को दरकिनार करके मतदान करने का निर्णय लिया। यहीं नहीं इंदौर की निवासी होने की कारन और अपने मताधिकार को प्रयोग करने के लिए मतदाता अमेरिका से आए। वहीं कई लोग व्हीलचेयर पर मतदान करने आये थे , तो कोई रिटायर्ड मित्रों के साथ समूह बनाकर मतदान करने गए । यह सभी स्वस्थ लोकतंत्र के वो उदाहरण हैं, जो देश की लोगों को प्रेरित करते हैं कि वे भी देश के सबसे बड़े उत्सव का हिस्सा बनें।
अमेरिका से करने पहुंची मतदान
कसेरा बाजार स्कूल आदर्श मतदान केंद्र क्रमांक 57 पर सुबह नीना जैन वोट डालने गयी । नीना जैन की अनुसार कि वह अमेरिका से सिर्फ मतदान करने के लिए आई हैं। नीना जैन का कहना है कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में हमारा एक-एक वोट मायने रखता है। ऐसे में हमें अपने वोट के अधिकार को अवश्य निभाना चाहिए। मतदान करना हमारा कर्तव्य, जिम्मेदारी और दायित्व भी है। इससे भागना नहीं चाहिए बल्कि उत्साह के साथ निभाना चाहिए ।
व्हीलचेयर पर वोट डालने पहुंचे
सुबह से वोट डालने वालों में युवा, पुरुष और महिलाएं सभी सम्मिलित हैं। इसमें कुछ ऐसे लोग भी हैं, जिनके हौसले का कोई जवाब नहीं। 86 वर्षीय रमेश चंद्र व्हीलचेयर पर वोट करने पहुंचे। रमेश चंद्र का कहना है कि वह अपनी दिव्यांगता को अपनी जिम्मेदारी के बीच नहीं आने देते। रमेश चंद्र ने कहा कि पांच वर्षों बाद हमें यह अधिकार मिलता है, इसे यूं ही नहीं खोना चाहिए।