नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क : अमेरिका ने इस्लामिक स्टेट (आईसिस) के खिलाफ जवाबी हमलों का एक और दौर शुरू किया है। अमेरिका और सहयोगी बलों द्वारा किए गए ये व्यापक हमले स्थानीय समय दोपहर 12:30 बजे के आसपास हुए।
इन हमलों में पूरे सीरिया में आईसिस के कई ठिकानों को निशाना बनाया गया। बाद में जॉर्डन की सेना ने भी इन हमलों में भाग लेने की घोषणा की। शनिवार के ये हमले राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप द्वारा पिछले महीने पल्मायरा में हुए घातक आईसिस हमले के जवाब में चलाए जा रहे एक व्यापक अभियान का हिस्सा हैं, जिसमें सार्जेंट एडगर ब्रायन टोरेस-टोवर, सार्जेंट विलियम नथानिएल हावर्ड और नागरिक दुभाषिए अयाद मंसूर सकात की मौत हो गई थी।
