वाराणसी, संवाददाता : वाराणसी और आगरा की टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन किया। दर्शक भी उनका मनोबल बढ़ाते दिखे। गोल पर गोल लगते ही लोग गर्मजोशी से तालियां बजा रहे थे। फाइनल में जाने की घोषणा होते ही लोग खुशी से झूम उठे।
खेल निदेशालय यूपी की ओर से सीनियर महिला अंतर मंडलीय स्टेट फुटबॉल प्रतियोगिता के छठे दिन शनिवार को दो सेमीफाइनल मैच खेले गए। पहले मैच में वाराणसी ने मेरठ और दूसरे में आगरा ने आजमगढ़ को हराकर फाइनल में स्थान पक्का किया।
ग्रीन पार्क स्टेडियम में वाराणसी और मेरठ के बीच मुकाबला हुआ। पहले हाफ में वाराणसी ने एक गोल किया। दूसरे हाफ में भी वाराणसी ने दो गोल कर मेरठ को 3-0 से पराजित कर फाइनल में जगह बना ली। खुशी, अमृता व शालिनी ने एक-एक गोल दागे। अमृता मंडल की टॉप और क्लासी खिलाड़ी हैं। उनके पिता कैंची में धार देने का काम करते हैं। इस टूर्नामेंट में अमृता 5 मैच खेल कर 11 गोल दाग चुकी हैं।
आजमगढ़ की रहने वाली कोच संगीता यादव भी खिलाड़ियों के साथ गई हैं। दूसरे सेमीफाइनल में आगरा ने आजमगढ़ को 1-0 से मात दी। आगरा की ओर से एक मात्र गोल प्रीति ने किया। रेफरी की भूमिका राशिद अहमद, महेश चंद्र, सपना झा, इफ्तिखार ने निभाई। रविवार को वाराणसी और आगरा के बीच फाइनल मैच होगा।