लखनऊ, संवाददाता : लखनऊ की मोहनलालगंज तहसील में कार्य के बदले किसान से घूस लेने के प्रकरण में बहरौली क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक शशिकांत उपाध्याय व इसके सहायक मोनू को एंटीकरप्शन की टीम ने पैसे लेते धर दबोचा। दोनों लोगों को लेकर टीम मुख्यालय पर चली गई। पकड़ा गया राजस्व निरीक्षक संग्रह अमीन से राजस्व निरीक्षक बने थे ।
जानकार सूत्रों के अनुसार एंटीकरप्शन की टीम ने सुबह से ही जाल बिछाकर उसके तहसील में आने का इंतजार कर रही थी। एक चाय की दुकान पर बैठी टीम को कानूनगो के कमरे में आने की सूचना मिली। इसके बाद किसान के साथ पहुंची टीम ने कानूनगो को पैसे लेते पकड़ लिया। कहा जा रहा है कि पैसे के लेन-देन की डील राजस्व निरीक्षक अपने सहायक मोनू के द्वारा से कर रहा था। इसलिए टीम सहायक को भी पकड़कर अपने साथ ले गई।