नई दिल्ली ,एंटरटेनमेंट डेस्क : विवादित शो बिग बॉस 19 के बीच अश्नीर ग्रोवर का शो राइज एंड फॉल अन्य कारणों से चर्चा में हैं। लेटेस्ट एपिसोड में अरबाज पटेल और आरुष भोला के बीच भयंकर लड़ाई देखने को मिली। दोनों एक दूसरे को मारने के लिए दौड़ पड़े।
वायरल वीडियो में लड़ते आए नजर
वायरल हो रहे वीडियो में दोनों एक दूसरे पर तंज कसते हैं और बात इतनी बढ़ जाती है कि एक-दूसरे को मारने लग जाते हैं। आरुष पर हमला करते हुए, अरबाज ने पहला प्रहार करते हुए कहा, “कुछ भी नहीं कर रहा है तू, मैं तो सोच रहा हूं कि दिल्ली वाले अफसोस करेंगे कि इसको क्यों भेज दिया। तेरा खुदका कुछ है ही नहीं।”
एक-दूसरे पर तंज कसते आए नजर
आरुष तुरंत इसका जवाब देते हैं ये कहते हुए,”तेरा क्या है खुद का? इसके बाद लड़ाई और बढ़ जाती है। अरबाज और ज़ोर से प्रहार करते हुए कहते हैं,”मेरा क्या है वो दिख रहा है… बेटा, दिल्ली वाले तो थूकते भी नहीं होंगे तेरे ऊपर।” आरुष भी गुस्से में कहते हैं,”तेरे ऊपर तो दुनिया थूकती है!” दोनों एक दूसरे को मारने के लिए दौड़ते हैं जबकि अन्य कंटेस्टेंट उनको छुड़ाते हैं।
कौन-कौन हैं शो के कंटेस्टेंट?
शो राइज एंड फॉल की बात करें दो इसमें टीम को 2 हिस्सों में बांटा गया है। वर्कर्स और रूलर्स। अर्जुन बिजलानी, कुब्रा सैत, संगीता फोगट, अनाया बांगर, आरुष भोला, आकृति नेगी और नूरिन शा वर्कर हैं जबकि कीकू शारदा, धनश्री वर्मा, आदित्य नारायण, अहाना कुमरा, बाली, नयनदीप रक्षित, अरबाज पटेल और पवन सिंह रूलर्स के रोल में नजर आएंगे।
अश्नीर ग्रोवर हैं शो के होस्ट
इस शो को बिजनेसमैन और शार्क टैंक फेम अशनीर ग्रोवर होस्ट कर रहे हैं। यह शो एक हफ़्ते पहले शुरू हुआ था और लोग इसे अलग थीम के लिए काफी पसंद कर रहे हैं। इसे दो दशक पुराने टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के लिए कड़ी टक्कर माना जा रहा था।