अश्लील कमेंट पर FIR होने के बाद Elvish Yadav के बदले सुर

ENTERTAINMENT-NEWS

नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : जाने-माने यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) अक्सर विवादों से घिरे रहते हैं। इन दिनों वह बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) की फाइनलिस्ट रहीं और पूर्व मिस अरुणाचल चुम दरांग (Chum Darang) के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक और नस्लवादी टिप्पणी करने के बाद मुश्किल में आ गए हैं।। उन्होंने ये टिप्पणी बिग बॉस के प्रतियोगी रजत दलाल (Rajat Dalal) के साथ एक पॉडकास्ट के दौरान की थी।

एल्विश यादव की इस टिप्पणी के बाद अरुणाचल प्रदेश महिला आयोग ने उनके खिलाफ FIR दर्ज की थी, जिसके बाद यूट्यूबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। केस दर्ज होने के बाद अब एल्विश ने चुम के ऊपर विवादित बयान देने को लेकर सफाई दी है।

एल्विश ने दी सफाई

हाल ही में, एल्विश यादव ने एक लंबा-चौड़ा नोट लिखकर अपने पॉडकास्ट में दिए गए बयान पर सफाई देते हुए कहा है कि उनके मतलब को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। एल्विश ने कहा, “मेरे पॉडकास्ट में मैंने जो बात कही थी, उसे गलत तरीके से समझा जा रहा है और लोगों को गुमराह किया जा रहा है। मेरा इरादा किसी को भी ठेस पहुँचाने या अपमानित करने का नहीं था। मैं हमेशा से ही सबका सम्मान करता आया हूँ और सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखता हूँ। जो लोग मुझे जानते हैं, उन्हें पता है कि मेरे मन में सबके लिए प्यार है।”

एल्विश यादव ने आगे कहा, “ये बहुत बुरी बात है कि मेरी बातों को गलत मतलब निकालकर एक झूठी कहानी बनाई जा रही है। मुझ पर नस्लवाद के जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वो बिल्कुल गलत हैं। बात को और गलत समझने से बचाने के लिए मैंने वो बात पॉडकास्ट से हटा दी है और अपने अगले व्लॉग में मैंने सब कुछ साफ कर दिया है। मैं हमेशा सकारात्मक सोच और सबको साथ लेकर चलने के लिए खड़ा रहा हूं और आगे भी ऐसा ही करता रहूंगा।”

एल्विश ने चुम दरांग को लेकर रजत दलाल के साथ बातचीत में कहा था, “ये बहुत बुरी बात है कि मेरी बातों को गलत मतलब निकालकर एक झूठी कहानी बनाई जा रही है। मुझ पर नस्लवाद के जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वो बिल्कुल गलत हैं। बात को और गलत समझने से बचाने के लिए मैंने वो बात पॉडकास्ट से हटा दी है और अपने अगले व्लॉग में मैंने सब कुछ साफ कर दिया है। मैं हमेशा सकारात्मक सोच और सबको साथ लेकर चलने के लिए खड़ा रहा हूँ, और आगे भी ऐसा ही करता रहूँगा।”

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World