नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क : कर्नाटक के बेलगावी में किसी काम के सिलसिले से पहुंचे गोवा के पूर्व विधायक की शनिवार को ऑटो चालक के कथित हमले के बाद मौद हो गई। पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
लॉज के बाहर ऑटो चालक ने किया प्रहार
जानकारी के मुताबिक, गोवा के पूर्व विधायक की कार खादेबाजार के पास एक ऑटो से टकरा गई। पूर्व विधायक व कांग्रेस नेता लावू मामलातदार अपनी कार से श्रीनिवास लॉज की तरफ जा रहे थे जब यह घटना घटी थी। इसके बाद ऑटो ड्राइवर ने उनकी कार का पीछा किया और लॉज के सामने पूर्व विधायक पर हमला कर दिया।