नई दिल्ली, एजेंसी : भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को नागरिकता अधिनियम की धारा 6-ए की संवैधानिक वैधता को बरकरार रखने वाले उच्चतम न्यायालय के निर्णय को ऐतिहासिक बताया और कहा कि असम में बड़े स्तर पर घुसपैठ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा कि आज सुप्रीम कोर्ट ने नागरिकता अधिनियम की धारा 6-ए की वैधता पर ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। हम इस फैसले का स्वागत करते हैं। इस प्रविधान का मूल यह है कि 1966 तक असम में प्रवेश करने वालों को असम का नागरिक माना जाएगा और 1966 से 1971 के बीच के लोगों को आवश्यक नियमों का पालन करना होगा। उसके बाद जो भी लोग आए हैं, निश्चित रूप से उनके साथ अवैध घुसपैठियों जैसा व्यवहार किया जाएगा।